Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, भ्रष्टाचार के खिलाफ आज दो एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई चल रही है। मधनिषेध विभाग के डीएसपी अभय कुमार यादव और शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के दानापुर और राजीव नगर के ठिकानों पर EoU की छापेमारी चल रही है। इनके खिलाफ आय से अधिक 300% संपत्ति मिलने पर ईओयू ने केस दर्ज किया था और न्यायालय से वारंट मिलने के बाद आज छापेमारी की कार्रवाई की गई। हालांकि, अभी तक की कार्रवाई में कार्यपालक अभियंता के आवास से 2 लाख कैश के अलावा जमीन और मकान के कई कागजात मिले हैं।