Join Us On WhatsApp

Bihar SIR Update: 1 अगस्त को बिहार वोटर लिस्ट होगी पब्लिश, जानें कितने लोगों का कटा नाम, देखें List...

मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होगी। जिसके बाद दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी होगी।

Bihar SIR Update, 1 August ko Bihar voter list hogi publish,
1 अगस्त को बिहार वोटर लिस्ट होगी पब्लिश- फोटो : Google Image

Patna : 1 अगस्त को मतदाता सूची (Bihar Voter List 2025) का प्रकाशन होगा। इसके बाद मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 1 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी। उसमें जो भी वैध मतदाता पाए जाएंगे, उनके नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। वहीं, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं से कहा कि, यदि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची को लेकर उन्हें कोई आपत्ति है या किसी का नाम गलती से जुड़ या हट गया है तो वह उसे लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंधित मतदाता पंजीयन अधिकारी (ERO) के पास 1 सितंबर तक फॉर्म भरकर आपत्ति दर्ज कर सकते है। जिसके बाद ठीक किया जाएगा।


आपको बता दें कि, इन गणना फॉर्म की जांच निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी कि ओर से की जाएगी। वहीं, बीएलओ (BLO) वैसे मतदाताओं के कागजात लेंगे और अपलोड करेंगे, जिन्होंने गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान कागजात जमा नहीं किए हैं। साथ ही, दावा-आपत्ति को लेकर बीएलओ के उपर 3 स्तर पर अधिकारियों को लगाया जाएगा। फिलहाल, 24 लाख मतदाता में से 2 लाख 40 हजार मतदाता कम हो चुके हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp