Nalanda :- बिहार एसटीएफ और हथियार तस्करों की गाड़ी गड्ढे में गिर गए इसके बावजूद एसटीएफ ने साहस का परिचय देते हुए हथियार तस्कर को पकड़ लिया.घटना नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र की रूपसपुर गांव के निकट जीडीएम कॉलेज के पास की है.बिहार STF की पुलिस हथियार तस्करों को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि STF की टीम ने हथियार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही है.
सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पटना एसटीएफ की टीम हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए नालंदा आई थी. जैसे ही एसटीएफ ने एनएच-20 पर तस्करों की गाड़ी का पीछा करने लगी. उन्होंने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार दुर्घटना की चपेट में आ गए. भागने के क्रम में तस्करों की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. पीछा कर रही एसटीएफ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हथियार तस्कर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन एसटीएफ ने स्थिति को संभालते हुए हवाई फायरिंग की और दो आरोपियों को धर दबोचा. घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पकड़े गए तस्करों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट