Breaking - जदयू विधायक को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले बिहार का इनामी अपराधी सरोज राय को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. हरियाणा के मानेसर मे बिहार एस टी एफ और हरियाणा पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ मे सरोज राय मारा गया है .
इस मुठभेड़ के दौरान STF का एक जवान की भी जख़्मी हुआ है. पुलिस को उसके पास से दो पिस्टल और मैगजीन मिले है. सरोज राय के खिलाफ सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर जिले मे दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले है. इसके साथी सरोज राय पर रुन्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने का आरोप था. वह लंबे अरसे से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था । पुलिस मुख्यालय द्वारा सरोज राय की गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।पुलिस ने पिछले दिनों सरोज राय के दो साथियों को गिरफ्तार किया था. उनसे मिली जानकारी के आधार पर बिहार एसटीएफ को सरोज राय के ठिकानों के बारे में पता चला और फिर हरियाणा में मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया गया.