Patna : पटना जिले के बिहटा में इनदिनों अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की करवाई लगातार देखने को मिल रही है। ताजा मामला पटना जिले के IIT थाना का है। जहां, पुलिस और जिला खनन विभाग के तरफ से आईआईटी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के सड़क किनारे अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को पुलिस ने जब्त किया। साथ ही, मौके से एक लोडर ट्रैक्टर, एक ट्रक और मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान तूफान कुमार के रूप में हुई है। जो छपरा के डोरीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस और जिला खनन विभाग के अधिकारी ने मौके से 5700 सीएफटी बालू को जब्त किया है। इस संबंध में आईआईटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, पकड़ी गांव के सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर बालू का उठाव और बेचा जा रहा है। जिसके बाद सूचना जिला खनन विभाग और वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया। जिसके बाद खनन निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में करवाई की गई। जहां मौके से पुलिस ने बालू लोड करते एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया। इस संबंध में खनन विभाग के तरफ से थाने में मामल दर्ज करवाया गया है। वहीं 20 लाख से अधिक जुर्माना भी लगाया गया है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट