Aara : भोजपुर के द्वारा कार्यक्रम बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत मैट्रिक - इंटर एवं स्नातक पास छात्र -छात्रा के लिए शिक्षा समागम सह नामांकन प्रेरित कार्यक्रम किया गया। जिसमें कोर्स: इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, BBA, BCA, B.SC, Agriculture, GNM, B. Pharmacy, Hotel management, hospital management, MBA, MCA, इत्यादि के लिए विस्तार पूर्वक प्रत्येक छात्र - छात्रों से एक एक कर के सभी छात्र - छात्रों से बात चित की गई। इस दौरान विस्तार पूर्वक सभी अभिभावक और छात्र - छात्रों को कोर्स और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं और अभिभावक भी बढ़ चढ़कर हिसा लिया।
इस मौके पर नव जागरण संघ पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ भोजपुर सह मुखिया ग्राम पंचायत सनदिया हरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि, इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कराया जाएगा और लोगों से अपील किया कि, आने वाला वर्ष में आर्थिक स्थिति रूप से कमजोर अभिभावक एवं बच्चों इस योजना का लाभ उठाने के लिए विशेष रूप से ध्यान दें। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सह संचालन मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर आए हुए एक्सपोर्ट अतिथियों का मोमेंटो और अंग वस्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।
आरा से विक्की कुमार सिंह की रिपोर्ट