Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय के झोपड़ी में रहने वाली शीतल से बिहार ताइक्वांडो को बड़ी उम्मीदें..

News Image

Patna - झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करने वाली शीतल कुमारी बिहार का नाम रोशन करने जा रही है वह 38 वीं  नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली है. यह आयोजन आज 30 नवंबर को शुरू हो रही है और 1 दिसंबर तक चलेगी. यह आयोजन हरियाणा के पंचकूला स्थित तनु देवी स्टेडियम में हो रहा है.

 इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम भी शामिल हो रही है और इस टीम का नेतृत्व बेगूसराय के रहने वाली शीतल कुमारी कर रही है.शीतल कुमारी  बेहद ही गरीब परिवार की है और उसका घर बेगूसराय शहर के लोहिया नगर ओवर ब्रिज के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में है. वह इस प्रतियोगिता में 24 से 26 किलोग्राम भार में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. बिहार के ताइक्वांडो टीम को शीतल कुमारी के पदक जीतने की पूरी उम्मीद है.

 बताते चले की शीतल कुमारी इससे पहले भी ताइक्वांडो के कई राष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल हो चुकी है. वह करीब दो वर्षों से बच्चों की पाठशाला में संचालित ताइक्वांडो केंद्र में प्रशिक्षण ले रही है और उसे प्रशिक्षण मणिकांत दे रहे हैं वहीं स्कूल के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि शीतल कुमारी शुरू से ही लग्नशील रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में वह बिहार का नाम रोशन करके वापस लौटेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image