Join Us On WhatsApp

Bihar Flood News : बिहार-यूपी को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव, आवागमन पर रोक...

Kaimur Flood News : कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ते देख प्रशासन ने किया अलर्ट लोगों से अपील किया की रात में यूपी बिहार बॉर्डर पर नदी किनारे कोई भी ना जाए नहीं तो कोई घटनाएं घट सकती है ।

Bihar UP ko jodne wali Durgavati Kakrait path par paani ka t
दुर्गावती ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव- फोटो : Darsh News

Kaimur : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ को स्थानीय पुलिस ने रस्सी के सहारे बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि 9 बजे के आसपास नुआंव के समीप ककरैत पथ छलका पर कर्मनाशा नदी के पानी का तेज बहाव होने लगा। जिसको देखते हुए दुर्गावती पुलिस ने ठोस कदम लेते हुए यह कार्रवाई की है। इधर, जन सुराज के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भी स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। राहगीरों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने सीओ तथा थानाध्यक्ष को फोन कर जानकारी दी। दरअसल बता दें कि अचानक रातों-रात कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ा और सुबह होते होते बाढ़ के रूप में तब्दील हो गया। दोपहर तक तो पानी का बहाव नहीं था लेकिन आखिरी शाम होते होते इस पथ पर पानी का तेज बहाव होने लगा।


नदी में आया उफान तो इलाके में बाढ़ जैसा बन गया हालात


वहीं, पथ से गुजरने वाले राहगीरों तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। कोई अनहोनी न हो इसको देखते हुए स्थल पर दुर्गावती पुलिस और डायल 112 की पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना दिख रही है। यूपी की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों के चालकों को पुलिस समझा बुझाकर वापस दूसरे रूट से जाने के लिए अपील कर रही है। इस मामले पर दुर्गावती एसआई राज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मनाशा नदी का पानी अचानक बढ़ जाने से इस पथ पर तेज बहाव होने लगा है जिसको देखते हुए पुलिस ने इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस स्थल पर मैं और 112 की पुलिस टीम उपस्थित है। वापस किया जा रहा है। नदी का जलस्तर कम होने पर आवागमन को शुरू कर दिया जाएगा।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :    

रेलवे का बड़ा तोहफा : बिहार के बाहर रह रहे लोगों के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 29 नवंबर 2025 तक... https://darsh.news/news/Railway-ka-bada-tohfa-Bihar-ke-bahar-rah-rahe-logon-ke-liye-chalegi-Puja-Special-train-29-November-2025-tak-563680

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp