Join Us On WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों का ट्रांसफर का खेल जारी, 117 अधिकारियों...

Bihar Vidhansabha chunav se pehle adhikariyon ka transfer ka

Patna : चुनावी साल में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर राजस्व अधिकारियों का तबादला ( Transferred ) किया गया है। बता दें कि, 72 राजस्व अधिकारी समेत कुल 117 अधिकारियों का ट्रांसफर ( Transfer ) किया गया है। इनमें से 45 को प्रोन्नति मिली है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जून महीने के अंतिम दिन तबादला किया गया है। विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है। जिन राजस्व अधिकारियों ( revenue officers ) का तबादला किया गया है, उनमें पटना के भी ऑफिसर्स शामिल हैं।


कवि भूषण प्रसाद को पटना सिटी और विमल कुमार गुप्ता को पाटलिपुत्र अंचल का राजस्व अधिकारी बनाया गया है। वहीं विनय कुमार चौधरी को पटना के नौबतपुर अंचल की जिम्मेवारी सौंपी गई गई है, अब वह नए राजस्व अधिकारी होंगे।


इसी तरह राघव सिंह को गड़हनी (भोजपुर), रामेश्वर कुमार सिंह को बेलसर (वैशाली) को राजस्व अधिकारी बनाया गया है। तो वहीं रौशन कुमार को लखीसराय सदर, राजीव कुमार भभुआ (कैमूर) और संजीव कुमार को सोनपुर (सारण) की जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही, धंनजय कुमार को परैया (गयाजी), मनोज कुमार को सिंघवारा (दरभंगा), विश्वजीत कुमार को सरायरंजन (समस्तीपुर), विजय कुमार सिंह को बरौली (गोपालगंज), बिनोद कुमार पाण्डेय को अरेराज (पूर्वी चंपारण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि रविंद्र राम को दरौंदा (सिवान) का राजस्व अधिकारी बनाया गया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp