Join Us On WhatsApp

Bihar Voter List 2025: ECI की वेबसाइट पर देखें अपना नाम, नहीं हो तो...

पटना जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 3.95 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं जो कुल मतदाताओं का 7.83% है। इनमें मृतक स्थानांतरित और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण के बाद जिले में अब 46.51 लाख वैध मतदाता हैं।

Bihar Voter List 2025: ECI ki website par dekhen apna naam,
ECI की वेबसाइट पर देखें अपना नाम- फोटो : Google Image

Patna ( SIR ) : बिहार मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण अभियान (Bihar Voter List Verification 2025) SIR के पहले चरण के तहत शनिवार की देर रात तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सभी गणना प्रपत्र अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं में से 7.83 प्रतिशत यानी 3 लाख 95 हजार 211 के नाम हटाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 2.66 प्रतिशत की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 3.07 प्रतिशत मतदाता स्थायी रूप से विधानसभा क्षेत्र से स्थानांतरित या पलायन कर चुके हैं। 1.46 प्रतिशत ऐसे मतदाता है जिन्होंने न तो अपना गणना प्रपत्र खुद भरा है और न ही बूथ लेवल अफसर उन्हें खोज सके हैं।


आपको बता दें कि, 0.64 प्रतिशत मतदाता ऐसे निकले जो पहले से किसी दूसरी विधानसभा में पंजीकृत थे। पुनरीक्षण के बाद जिले में 50 लाख 47 हजार 194 के बजाय अब 46 लाख 51 हजार 983 ही वैध मतदाता बचे हैं। कुल 3 लाख 95 हजार 211 यानी 7.83 प्रतिशत पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।


निर्वाचन आयोग तो 1 अगस्त को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित कर दावा-आपत्ति के लिए उसे वेबसाइट पर जारी करने के साथ जगह-जगह चस्पा कराएगी, लेकिन मतदाता आज से ही खुद चंद सेकेंड में अपने नाम का पता लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें Eci.gov.in Website पर जाकर इलेक्टोरल रोल में जाना होगा। साथ ही, मोबाइल नंबर, अपने विवरण या ईपिक नंबर, किसी एक को डाल कर अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपका नाम नहीं हो तो एक अगस्त से एक सितंबर तक ईआरओ (ERO) के पास जाकर दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। बीएलओ (BLO) उसकी जांच कर आपका नाम जोड़ देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि, कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नहीं हो पाएगा।


इस वेवसाइट पर देखें अपना नाम: https://www.eci.gov.in/


मोबाइल नंबर से जांच करें अपना नाम- https://electoralsearch.eci.gov.in/ 

विवरण से जांच करें अपना नाम- https://electoralsearch.eci.gov.in/ 

ईपिक नंबर से जांच करें अपना नाम- https://electoralsearch.eci.gov.in/ 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp