Join Us On WhatsApp

Bihar Voter Verification : गहन मतदाता पुनरीक्षण पर मुकेश सहनी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने भी...

Bihar Voter Verification: Gahan Matdata Punrikshan par Mukes

Rohtas : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है... जहां विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी गहन मतदाता पुनरीक्षण पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके समय को लेकर सवाल खड़े की है। जिस तरह से चुनाव आयोग के बहाने सरकार में शामिल पार्टियों जनता के वोट के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, उनके समाज के लाखों लोग दूसरे प्रांतों में रह रहे हैं, वे लोग अभी इतने कम समय में यहां आकर किस तरह अपना कागजात जमा करेंगे? मतदाता को निरीक्षण के नाम पर संविधान द्वारा प्रदत्त वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र में चुनाव एक महापर्व की तरह होती है और इस महापर्व में समाज के हर वर्ग को हिस्सेदार बनने से रोका जा रहा है। 


उन्होंने डेहरी में यह भी कहा कि, जिस वोट के अधिकार से लोग सत्ता में बैठे हैं। उन्हीं मतदाताओं को अब परेशान किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में मतदाता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वर्तमान सरकार समझ नहीं रही है कि मतदाताओं को जितना परेशान करेंगे, मतदाता आने वाले चुनाव में इसका बदला जरूर लेगी। बता दे की एनीकट में वेद व्यास ट्रस्ट के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित भगवान वेद व्यास पूजन एवं सोन नद पूजन कार्यक्रम में मुकेश सहनी भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में विभिन्न दलों एवं संगठन के लोग भी मौजूद रहे। 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp