Patna : बिहार में बादलों की आवाजाही के साथ पुरवा हवाओं के कारण नमी बनी हुई है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पटना और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ बारिश की संभावना है।
आपको बता दें कि, 5 जिले मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है।
बता दें कि, बीते रविवार को पटना और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे और हवा में नमी रही। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के तमाम हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 20.8 मिमी बारिश रोहतास में दर्ज की गई है।
पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि, दरभंगा में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आपको बता दें कि, शिवहर में 6.8 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 6.2 मिमी, गयाजी के फतहपुर में 6 मिमी, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 4 मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 3.2 मिमी, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 2.2 मिमी, औरंगाबाद में 2.0 मिमी, गयाजी के आमस में 2.0 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 1.6 मिमी, कटिहार के बारसोई में 1.2 मिमी, 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. गयाजी के वजीरगंज में, किशनगंज में 1.0 मिमी और शेखपुरा में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/