Patna : बिहार के अधिकांश जिलों में रविवार से ही बारिश हो रही है। वहीं आज यानि सोमवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है, लेकिन बहुत ज्यादा बारिश की संभावना कम दिख रही है। आपको बता दें कि, आज भी दक्षिण बिहार में ज्यादा तो उत्तर बिहार में कुछ कम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पश्चिमी और दक्षिण बिहार के मध्य इलाके में अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इसका असर अहले सुबह से ही देखा जा रहा है।
वहीं, आज सोमवार को अहले सुबह से राजधानी पटना सहित 12 जिलो में झमाझम बारिश हो रही है। इनमे सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा और बेगूसराय जिले शामिल है। इन जिलों के लिए सुबह 3:55 पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जो सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा।
पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिणी इलाके के गया, नवादा और जमुई सहित तीन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
बता दें कि, बिहार में बारिश की स्थिति बनी रह सकती है, लेकिन आज के बाद राज्य का मॉनसून धीरे-धीरे कमजोर होने की भी संभावना है। आगामी मंगलवार से अगले 5 दिनों तक राज्य में कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, कुछ-कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की या मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। अगर तापमान की बात करे ते 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।
वहीं, बीते रविवार को भी दक्षिण बिहार में ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक रोहतास में 81.2 और गया 77 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश दर्ज हुई है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :