Patna : बिहार में मानसून की सक्रियता बने होने के कारण राजधानी पटना सहित प्रदेश के 16 जिलों के अलग-अलग भागों में रूक-रूक बारिश हो रही है। जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के आसार नहीं है। प्रदेश में हल्की और भारी बारिश की स्थिति मेघ गर्जन के साथ बनी रहेगी। बता दें कि, अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित कई जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना है।
अगर बात करें, किशनगंज जिले की तो भारी बारिश के आसार है। साथ ही, मध्य एवं पूर्वी भागों के अधिसंख्य भागों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
खगड़िया के मानसी में 188.6 मिमी, सारण के परसा में 157.4 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 135.2 मिमी, अररिया के रानीगंज में 122.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 117.6 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 108.2 मिमी, पूर्णिया के बैसा में 98.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
वहीं, भागलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/