Patna : बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय होने वाला है। सोमवार को अरवल जिले को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई। लेकिन देर रात समस्तीपुर, वैशाली, कैमूर, सहरसा, भोजपुर सहित कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हुई है। आपको बता दें कि, 20 अगस्त से आसमान का मिजाज बदलने वाला है।
वहीं, काले बादल छा जाएंगे और मूसलाधार बारिश 20 अगस्त से हो सकती है। पटना मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पटना IMD के अनुसार, 21 अगस्त से बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है, लेकिन इसका असर 20 अगस्त से ही दिखना शुरू हो जाएगा। 20 से 27 अगस्त के बीच पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को पूरे बिहार में बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है।
वहीं, अगर 19 अगस्त की बात करें तो मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है। आज कहीं तेज धूप तो कहीं बादल छाए रह सकते हैं। बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण में मध्यम (64 मिमी तक) बारिश होने की संभावना है।
इस मॉनसून सीजन में बिहार के 22 जिलों में बारिश की कमी बनी हुई है। 15 जिलों में सामान्य बारिश हुई। जबकि, 1 जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
सीतामढ़ी में सामान्य से 56% कम, सुपौल और सहरसा में 54% कम, गोपालगंज में 49%, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में 48%, मधुबनी और पूर्णिया में 47%, अररिया और सारण में 42% कम बारिश हुई है। किशनगंज, भागलपुर, दरभंगा, जहानाबाद, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, शिवहर और सिवान में 21 से 35% कम बारिश हुई है। बिहार में अभी तक 498.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 25% कम है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/pm-modi-is-taarikh-ko-bihar-waasiyon-ko-denge-badi-saugaat-six-lane-pul-ka-karenge-udghatan-142505