Bihar Weather News : बिहार में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश पर 15 अगस्त को डिस्क ब्रेक लग गया है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज सामान्य रहा। वहीं, पटना में गुरूवार से धूप खिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के लिए जरूरी सिस्टम अब कुछ कमजोर पड़ चुकी है। इसी कारण पिछले कुछ दिनों से जिस तरह भारी और अति भारी बारिश हो रही थी वह गुरूवार और शुक्रवार को नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि, दक्षिण-मध्य,उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व में कुछ जगहों पर ठनका गिरने की संभावना है। इसके लिए लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि, भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट अभी नहीं है। लेकिन, खगड़िया, मुंगेर, बांका, बक्सर, कैमूर व आसपास के कई जिलों में ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट शेयर करते हुए कहा कि, शहर का मौसम सामान्य रहेगा। बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है।
वहीं चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत आसपास के कुछ जिलों में ठनका गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि, 21 अगस्त को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूरे बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/