Patna : बिहार राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानसून का असर दिखने लगा है। आपको बता दें कि, पटना समेत अन्य हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ गरज के साथ कुछ-कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के 6 जिलों समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, सीतामढ़ी और सुपौल में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में एक से 2 से 3 डिग्री की वृद्धि का अनुमान है।
वहीं, रविवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ उमस भरी गर्मी का असर बना रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले के समस्तीपुर, लखीसराय, भभुआ, मुजफ्फरपुर, गया, बांका, खुसरूपुर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, जमुई, पूर्णिया और रोहतास जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 29 मिमी बारिश समस्तीपुर के रोसड़ा में दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बता दें कि, वाल्मीकि नगर, दरभंगा का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ आर्द्रता बनी रहने की संभावना भी है।
वहीं, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 25.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 23.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 23.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के कांटी में 22.4 मिमी, गयाजी के मानपुर में 20 मिमी, बांका के कटोरिया में 20 मिमी, पटना जिले के खुसरूपुर में 19.4 मिमी, औरंगाबाद में 17.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के बंदरा में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
समस्तीपुर के कल्याणपुर में 16.4 मिमी, मुजफ्फरपुर में 14.2 मिमी, जमुई के लक्ष्मीपुर में 14.2 मिमी, वैशाली के राघोपुर में 12.4 मिमी, गयाजी के बांके बाजार में 12.2 मिमी, पूर्णिया में 11.3 मिमी और रोहतास के इंद्रपुरी में 11 मिमी बारिश हुई।