Patna : बिहार में मॉनसून अब अपने विकराल रूप में तबाही मचाने को तैयार हो चुका है। वहीं सोमवार को दिन और रात को राजधानी पटना में इसका ट्रेलर देखने को मिला है। बता दें कि, दिनभर बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत बना गया है। घर से निकलना दूभर हो गया है। केवल 106 मिमी बारिश में ही पूरा पटना जलमग्न हो गया। आईएमडी (IMD) ने चेतावनी दी है कि, यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून का असली विकराल रूप देखने को मिल सकता है।
पटना मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि, आज मंगलवार को भी भारी बारिश होगी। गया, जमुई, अररिया जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा और पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में आ सकता है।
आज 29 जुलाई को बिहार के सभी 38 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अररिया, बांका और जमुई में भारी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। जबकि, मुंगेर, नवादा और गया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बाकी जिलों में मध्यम दर्जे की मूसलाधार बारिश दिनभर होने की संभावना है।
पटना मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर पूर्वी बिहार के जिलों को सावधान रहने की सलाह दी है।
पटना आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण अत्यधिक वर्षा के लिए अनुकूल बनी हुई है। इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है और उत्तर बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
पटना के रामकृष्णा नगर स्थित सोरंगपुर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्तपन हो चुकी है। लोग काफी परेशान है।