Join Us On WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव राजनीति :कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज बिहार दौरा..

Bihar assembly election politics: Congress leader Rahul Gand

Patna :- चुनावी साल में बिहार की हरेक राजनीतिक दल के नेता अपनी एक्टिविटी बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, इसमें वह बिहार के इकाई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक महीने के अंदर दूसरी बार आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज पटना के एसके ममोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के 130वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. 2 दिन पहले कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली थी इस वजह से बिहार के कांग्रेसियों में गम का माहौल है इसके बावजूद राहुल गांधी आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंच रहे हैं, इससे बिहार के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं में कहीं-कहीं उत्साह का संचार होगा और वे विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ज्यादा सक्रिय नजर आएंगे.

 राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो राहुल गांधी ने बिहार में  सक्रियता बढ़ाई है. स्वर्गीय जगलाल चौधरी की जयंती के बहाने कांग्रेस दलितों को साधने की कोशिश में जुटी है. राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से जातीय गणना के बहाने  एससी एसटी और ओबीसी समुदाय को उसका हक दिलाने के मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं. इसी जनवरी माह में हुए पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में वे शामिल हुए थे और दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लोगों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया था.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp