केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना करने को लेकर दी गई सहमति के बाद बिहार की सियासत गर्म होती हुई नजर आ रही है। बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार के सभी राजनीतिक दल के तरफ से श्रेय लेने की ओर सी मची हुई है इस बीच बिहार बीजेपी के तरफ से आज पार्टी दफ्तर में एक बड़ी बैठक बुलाई गई । बैठक में बिहार सरकार के सभी मंत्री , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेताओं की बैठक शामिल हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जनता तक सुलभ तरीके से कैसे पहुंचे और सरकार की योजनाओं को उन तक कैसे पहुंचाएं इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।