Join Us On WhatsApp

Patna News : बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, CM नीतीश का खुलेगा पिटारा...

पटना मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। आज कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया जा सकता है। एक सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार फैसला ले सकती है।

Bihar cabinet ki ahem baithak aaj, CM Nitish ka khulega pita
बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज- फोटो : Google Image

Patna : पटना मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। आज कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया जा सकता है। एक सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार फैसला ले सकती है।


आपको बता दें कि, पिछली कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी हेतु सभी परीक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केन्द्रीय सिपाही चयन पार्षद बिहार आदि के आवेदन शुल्क में कमी/छूट की स्वीकृति दी गई थी।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

पैक्स अध्यक्ष पर मतदाताओं के नाम कटवाने का आरोप, हाई कोर्ट में याचिका किया दायर; सदस्यता रद्द करने का मांग... https://darsh.news/news/Packs-adhyaksh-par-matdataon-ke-naam-katwane-ka-aarop-High-court-mein-yachika-kiya-dayar-sadasyata-radd-karne-ka-maang-162321



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp