Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव को लेकर LJPR का दावा: NDA पूरी तरह एकजुट, विपक्ष का नहीं रहेगा अता-पता- हुलास पांडे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि, एनडीए पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष का कोई अता-पता नहीं रहेगा।

Bihar chunav ko lekar LJPR ka dava: NDA poori tarah ekjut, v
बिहार चुनाव को लेकर LJPR का दावा- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि, एनडीए पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष का कोई अता-पता नहीं रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि लोजपा रामविलास हर सीट पर प्रत्याशी उतारेगी, बल्कि वह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर उनकी जीत सुनिश्चित करेगी। 


वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए हुलास पांडे ने आरोप लगाया कि, वह वोटर लिस्ट को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने साफ किया है कि केवल भारतीय नागरिकों के नाम ही मतदाता सूची में रहेंगे। अवैध घुसपैठियों को हटाया जाएगा और इस पर विवाद खड़ा करना देशहित के खिलाफ है। बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था पर लोजपा रामविलास के मुखर रुख का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, पार्टी एनडीए का हिस्सा है, लेकिन सरकार में शामिल नहीं है।


हुलास पांडे ने बताया कि, जब भी कोई गंभीर घटना घटती है, चिराग पासवान एक जिम्मेदार नेता के रूप में जनता की आवाज बनते हैं और प्रशासन से सवाल करते हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया। सीट बंटवारे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि, एनडीए के घटक दल आपसी बातचीत से सीटों का निर्धारण करेंगे और इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है। 


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुलास पांडे ने 26 जुलाई को गया के गांधी मैदान में होने वाली चिराग पासवान की रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की और कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में शामिल होने के लिए कहा है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp