पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लाबरू पटना जिला अध्यक्ष के साथ कर रहे है बैठक।
आगामी चुनाव और संगठन मजबूती को लेकर हो रही है बैठक ।
पटना जिला के अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व सांसद और विधायक है मौजूद ।
उन्होंने कहा की अलग अलग जिला के अध्यक्ष से बातचीत कर आने वाले दिनों की रणनीति बनाई जाएगी । पार्टी का जो भी फैसला होगा उससे रणनीति बनेंगे ।
2020 की कहानी पुरानी है अभी 2025 की कहानी है । हम अपना काम करेंगे। भाजपा मोदी जी नीतीश बाबू क्या करेंगे वो वो जाने ।
कांग्रेस में दम है और हम बिहार में दिखाएंगे। पूरा विश्वास है कांग्रेस एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लड़ेगी ।
बड़ा नेता हो कार्यकर्ता हो सबके लिए अनुशासन लागू होता है।
नीतीश बाबू का मन बदलता है उनको बिहार की जनता ने पलटू राम का नाम दिया है ।
कांग्रेस की नीति यहां के नेता तय करेंगे ।
पटना जिला अध्यक्ष ने कहा की पटना ग्रामीण 1 पटना ग्रामीण 2 और महानगर के जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व विधायक और वर्तमान विधायकों के साथ सांगठनिक बैठक हैं।
प्रभारी हमारे युवा है उनके नेतृत्व में इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी ।
नीतीश जी का उबाऊ नेतृत्व से जनता ऊब चुकी है। इस बार जनता महागठबंधन की तरफ रुख करेगी । कांग्रेस की इस बार सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है । हमसब लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन की सरकार बनाएंगे ।