Daesh NewsDarshAd

बिहार कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक शुरू की

News Image

पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लाबरू पटना जिला अध्यक्ष के साथ कर रहे है बैठक।

आगामी चुनाव और संगठन मजबूती को लेकर हो रही है बैठक । 

पटना जिला के अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व सांसद और विधायक है मौजूद ।

उन्होंने कहा की अलग अलग जिला के अध्यक्ष से बातचीत कर आने वाले दिनों की रणनीति बनाई जाएगी । पार्टी का जो भी फैसला होगा उससे रणनीति बनेंगे । 

2020 की कहानी पुरानी है अभी 2025 की कहानी है । हम अपना काम करेंगे।  भाजपा मोदी जी नीतीश बाबू क्या करेंगे वो वो जाने । 

कांग्रेस में दम है और हम बिहार में दिखाएंगे। पूरा विश्वास है कांग्रेस एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लड़ेगी । 

बड़ा नेता हो कार्यकर्ता हो सबके लिए अनुशासन लागू होता है।  

नीतीश बाबू का मन बदलता है उनको बिहार की जनता ने पलटू राम का नाम दिया है । 

कांग्रेस की नीति यहां के नेता तय करेंगे । 

पटना जिला अध्यक्ष ने कहा की पटना ग्रामीण 1  पटना ग्रामीण 2 और महानगर के जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व विधायक और वर्तमान विधायकों के साथ सांगठनिक बैठक हैं। 

प्रभारी हमारे युवा है उनके नेतृत्व में इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी । 

नीतीश जी का उबाऊ नेतृत्व से जनता ऊब चुकी है। इस बार जनता महागठबंधन की तरफ रुख करेगी । कांग्रेस की इस बार सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है । हमसब लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन की सरकार बनाएंगे ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image