Desk:- बिहार की अंडर-16 क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस उपलब्धि से बिहार क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी और पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं.इसलिए आज बिहार टीम का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है.बिहार की टीम आज 07 जनवरी 2025 को दोपहर पटना हवाई अड्डा पर पहुंचेगी। इस अवसर पर बीसीए के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बताते चलें कि भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 पुरुष प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बिहार ने प्लेट ग्रुप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। बिहार टीम से प्रीतम राज को मिला मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब।
पहली पारी में बिहार ने 97.02 ओवर में 279 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सार्थक झा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रन बनाए, जबकि मोहित कुमार ने नाबाद 63 रनों की अहम पारी खेली।
दूसरी पारी में भी बिहार के बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य का प्रदर्शन किया। अनिमेष राज (44 रन), प्रीतम राज (41 रन), विवेक आनंद (25 रन), और मोहित कुमार (22 रन) के योगदान से टीम ने 92 ओवर में 208 रन बनाकर अपनी बढ़त को 330 रनों तक पहुंचा दिया।
त्रिपुरा के सामने 331 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया। पहली पारी में आर्यन पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहित कुमार ने चार विकेट और भास्कर ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भी मोहित कुमार का जलवा कायम रहा। उन्होंने चार विकेट चटकाए, जबकि प्रीतम राज और सत्यम को दो-दो विकेट मिले। आर्यन और अनिमेष ने एक-एक विकेट लेकर त्रिपुरा की पारी को समेट दिया। बिहार की घातक गेंदबाजी के आगे त्रिपुरा की पूरी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और मुकाबला 133 रनों से हार गई.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "यह जीत बिहार क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है। बिहार की इस जीत ने पूरे राज्य को गर्वान्वित किया है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बिहार क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का संकेत है। हम कम उम्र के खिलाड़ियों को उस तरह से तैयार कर रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का झंडा बुलंद रहे और हमारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना कर अपना और BCA का नाम रौशन करें।" विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार की यह जीत राज्य के क्रिकेट इतिहास में एक नई शुरुआत है। इस जीत से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य में क्रिकेट के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मिली इस सफलता से बिहार क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हुई है। अब बिहार टीम के प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी टीम की अगली उपलब्धियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर और भी गौरव दिलाएगी।