Join Us On WhatsApp

बिहार को मिले 10 नए IAS, 7 टॉप 100 अभ्यर्थी तो बिहार के रहने वाले...

बिहार को मिले 10 नए IAS, 7 टॉप 100 अभ्यर्थी तो बिहार के रहने वाले...

Bihar gets 10 new IAS
बिहार को मिले 10 नए IAS, 7 टॉप 100 अभ्यर्थी तो बिहार के रहने वाले...- फोटो : Darsh News

वर्ष 2024 में आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों को अब कैडर भी बांट दिया गया है। परीक्षा में चयनित कुल 1009 अभ्यर्थियों में 179 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें बिहार को कुल 10 नए IAS मिले हैं जिसमें 1 टॉप 10 अभ्यर्थी तो कुल 7 टॉप 100 में शामिल अभ्यर्थी हैं। इस सूची में 8वां रैंक लाने वाले बिहार के राज कृष्ण झा को होम कैडर दिया गया है जबकि झारखंड के सौरव को भी बिहार कैडर ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें         -      अगले कुछ दिनों में बिहार में बाद सकती है कोहरे के साथ ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

टॉप 100 में शामिल 7 अभ्यर्थी बिहार कैडर में

बिहार कैडर को मिलने वाले 10 अभ्यर्थियों में से 7 अभ्यर्थी टॉप 100 में शामिल अभ्यर्थी हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम 8वां रैंक लाने वाले बिहार के राजकृष्ण का नाम है, इसके बाद 49वां रैंक लाने वाले झारखंड के सौरव सिन्हा, 67वां रैंक लाने वाले एमपी के फरखंदा कुरैशी, 69वां रैंक लाने वाले बिहार के कुमुद मिश्रा, 75वां रैंक लाने वाले उत्तराखंड के केतन शुक्ल, 76वां रैंक लाने वाली दिल्ली की कल्पना रावत, 77वां रैंक लाने वाले राजस्थान के निलेश गोयल, 141वां रैंक लाने वाले दिल्ली के प्रिंस राज, 320वां रैंक लाने वाले अमित मीणा, 989वां रैंक लाने वाले दीपक कुमार को बिहार कैडर दिया गया है।

यह भी पढ़ें         -      तेज प्रताप यादव के लिए शिद्दत से करेंगे काम तो फट जायेंगे आपके कपड़े, समर्थक ने कई आरोप लगाते हुए जारी किया...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp