Join Us On WhatsApp

बिहार सरकार ने कई डॉक्टरों को किया बर्खास्त, देखें लिस्ट...

Bihar government dismissed many doctors, see the list...

Patna News : बिहार कैबिनेट ने सात डॉक्टरों को बर्खास्त किया है । जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, ऐसे चिकित्सक जो विगत कई वर्षों से सेवा नहीं दे रहे थे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, वैसे लोगों को सेवा से मुक्त किया गया है । बिहार सरकार का नियम अनुरूप इसके पहले भी कई लोग को सेवा से मुक्त किया गया था । 

आपको बता दें कि, 12 जून को होने वाले महागठबंधन की बैठक को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि, चुनाव का साल है कुछ तो जरुर करेंगे । सबको मालूम है वह हार रहे हैं । इसलिए  उस गठबंधन के बड़े नेता अभी से ही राग अलाप रहे हैं अनर्गल बयान दे रहे हैं । जहां वो जीत जाते हैं ठीक,  हार जाते हैं तो दिक़्क़त होने लगता है । बहाना ढूंढ रहे है उसी प्रकार से दूसरे  युवराज की स्थिति भी वही है । परिणाम में कठिनाई आने वाला है, दहाई अंक में भी पहुंचेंगे तो दिक़्क़त आएगी । इसलिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं । बिहार की जनता आज मूल रूप से विकास के साथ है । बिहार में विकास हो रहा है लोग उसी पर भरोसा जताते हैं बिहार की जनता का एजेंडा विकास है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp