Join Us On WhatsApp

NDA की सरकार में बिहार लगातार बढ़ रहा आगे, पियूष गोयल ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बिहार में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि बिहार विकास चाहती है और एक बार फिर NDA...

Bihar is continuously progressing under the NDA government
NDA की सरकार में बिहार लगातार बढ़ रहा आगे, पियूष गोयल ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना में उन्होंने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस किया और इस दौरान एक तरफ जहां एनडीए सरकार के विकास कार्यों का बखान किया तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जम कर बरसे। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बिहार हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। कहाँ वो दिन थे भ्रष्टाचार और जंगलराज के जो राजद सुप्रीमो लालू जी के नेतृत्व में बिहार पिछड़ा बना था और आज मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में बड़े बड़े आधारभूत संरचनाएं बड़े प्रोजेक्ट्स, नई सड़कें, हाईवे, रेल में विस्तार, पर्यटन के लिए ढेर सारे नई योजनाएं, औद्योगिक विकास के साथ बिहार में विकास की लहर देखने को मिल रही है। 

मैं नीतीश जी के कुशल नेतृत्व को बधाई देता और वे NDA के नेताओं के साथ एक बार फिर से जनता की मदद से विकास की सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता NDA को एतिहासिक विजय देने जा रही है। अभी कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट्स मंजूर किया है जिसमें एक मोकामा मुंगेर फोरलेन हाईवे और भागलपुर-दुमका-रामपुर हाट रेल लाइन दोहरीकरण को मंजूरी दी गई है। पियूष गोयल ने कहा कि बिहार का पहला मेट्रो पटना में बन रहा है। NDA का संकल्प है कि बिहार को विकसित बनाना, तेजी से आगे बढ़ाना और लोगों को हर सुविधाओं और योजनाओं से लाभावन्वित करना इस दिशा में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में देश का कमान संभाला था तब उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार देश के गरीब, वंचित, पीड़ित लोगों के लिए समर्पित रहेगी और 11 वर्षों में उनका एकमात्र फोकस इन्हीं बातों पर रहा और इसके लिए उन्होंने 24 घंटे मेहनत किया है। 

यह भी पढ़ें    -    बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा पर एक बार फिर कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा 'बिहार की जनता...', नेपाल मुद्दे पर तो...

नरेंद्र मोदी की सरकार में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। NDA की सरकार देश को विकसित करने के लिए पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास पर भी जोर दे रही है क्योंकि जब तक देश के सभी राज्यों का समावेशी विकास नहीं होगा तब तक देश विकसित नहीं हो सकता। पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि बिहार को कई बड़ी योजनाएं मिली हैं, यहाँ के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व्यवस्था, हर घर बिजली, हर रसोई में गैस सिलिंडर, बहनों के लिए ढेर सारी योजनायें दे रही है और ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिसके उन्नति के लिए केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी की सरकार लगातार काम कर रही है। अभी जीएसटी में बड़ा बदलाव करते हुए रोजमर्रा के सामान में छूट दी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने NDA सरकार की अन्य कई योजनाओं और कामों की भी चर्चा की और कहा कि इन्हीं सकारात्मक विकास कार्यों की वजह से बिहार आगे बढ़ रहा है और देश आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुकी है और दिशाहीन है। अब तो उन्होंने चुनाव हारने की सच्चाई समझ ली है और हारने का कारण भी अब ढूँढ़ रहे हैं। विपक्ष के लोग जिस तरह से प्रधानमंत्री की मां के लिए इस्तेमाल किया मैं उसकी निंदा करता हूं और राहुल -तेजस्वी को बताना चाहता हूं कि आप कितना भी उत्तेजित करने की कोशिश करें लेकिन बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी। बिहार की जनता समझदार है और बिहार विकास, सुशासन चाहता है। बिहार प्रगति करना चाहता है इसलिए एक बार फिर नीतीश जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बिहार की जनता की सेवा के लिए पूरी आत्मविश्वास के साथ नई उंचाइयों पर जाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें    -    भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध SVU का अभियान है जारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp