Join Us On WhatsApp

'बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार', मांझी ने बहू और समधन के साथ ही सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार को दिया सिंबल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में उम्मीदवारों के चयन पर गहमगामी के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सभी 6 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. उन्होंने सूची जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है...

Bihar is ready, NDA government again
'बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार', मांझी ने बहू और समधन के साथ ही सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार को दिया - फोटो : Darsh News

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार का दिन सियासी महकमे में काफी उथल पुथल का दिन रहा। सोमवार से NDA में चल रहे नाराजगी और गहमागहमी के बीच अंत में भाजपा ने मंगलवार को अपने 71 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया है।

बहू और समधन को भी दिया टिकट

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज सुरक्षित सीट से अपनी बहू दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी सुरक्षित सीट से समधन ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा सुरक्षित से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुम्बा सुरक्षित से ललन राम को टिकट दिया है। मांझी ने खुद उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है विजयी भव। जबकि उम्मीदवारों की सूची के साथ उन्होंने लिखा है कि 'बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार' के संकल्प के साथ हम का बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp