Motihari : नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को ऐतिहासिक चंपारण दौरे पर आने वाले हैं। मोदी के आगमन को लेकर आम हो या खास सभी लोगों में काफी उत्साह है। वहीं चंपारण का एक ऐसा भी छात्र है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंतजार में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने के लिए प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल बनाया है। सातवीं क्लास में पढ़ने वाला अनुराग गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबड़ा फैन है और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पिछले आठ दिनों से वह राम मंदिर का मॉडल बन रहा है। अनुराग गुप्ता ने बताया कि, वह प्रधानमंत्री के बचपन से प्रशंसक हैं और उनके अयोध्या दौरे के बाद से ही वह राम मंदिर का मॉडल बनाने के लिए प्रेरित हुए। अनुराग ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने के लिए राम मंदिर का मॉडल बनाने में आठ दिन से लगा है और उन्होंने बेकार कार्टून और अन्य सामग्री का उपयोग किया। वहीं आगे अनुराग कहते है कि, मुझे काफी खुशी मिल रही है कि प्रधानमंत्री का दौरा मोतिहारी में हो रहा है और हम भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं और उत्साहित है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट