Motihari : उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद अब बिहार के मोतिहारी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आदापुर के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों ने गांव के इंट्री प्वाइंट पर बकायदा न सिर्फ ब्राह्मण पुरारियों के रोक वाला बोर्ड लगा रखा है बल्कि, गांव में गुजरने वाले बिजली के खंभों पर भी बोर्ड लगाया है। ग्रामीणों ने बिजली के खंभों पर लिख दिया है कि "इस गांव में ब्राह्मणों को पूजा कराना शख्त मना है, पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे"। ग्रामीणों का कहना है कि, वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है और जो मास-मदिरा का सेवन करते हैं। वे उन लोगों का समर्थन करते हैं जो वेद के ज्ञाता हैं, चाहे वह किसी भी जाति के क्यों न हों।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट