Chhapra : सारण जिले के सोनपुर रेल मंडल ( Sonpur Railway Division ) ने टिकट चेकिंग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। जून 2025 में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन ने यात्री जवाबदेही और राजस्व सृजन में एक नया मानदंड स्थापित किया है। बता दें कि, जून 2025 के महीने में कुल 97 हजार 699 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है और इनसे 6.53 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जुर्माना वसूला गया है। जो सोनपुर डिवीजन के इतिहास में किसी भी महीने के लिए सबसे अधिक है।
इस सफलता का श्रेय पूरे डिवीजन के वरीय अधिकारी, राजकीय रेल पुलिस, आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए लाल गाड़ी विशेष चेकिंग अभियान और नियमित मेगा टिकट चेकिंग अभियान को जाता है। इन सघन जांचों ने टिकट जांच की दक्षता में सुधार लाने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं निरंतर जागरूकता और सख्त प्रवर्तन के परिणामस्वरूप, यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) टिकट बिक्री में सोनपुर मंडल में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। यह यात्रियों के बीच जिम्मेदार यात्रा के प्रति सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को दर्शाता है।
भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) के सोनपुर रेल मंडल ने एक बार फिर सभी यात्रियों से असुविधा और दंड से बचने के लिए वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील करता है। निष्पक्ष यात्रा सुनिश्चित करने से सभी के लिए बेहतर सुविधाएं और सुचारू संचालन में योगदान मिलता है। इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि, कुशल नेतृत्व में नेतृत्व में हमारे वाणिज्यिक अधिकारियों, कर्मचारियों, टीटीई और आरपीएफ सहित प्रवर्तन टीमों की प्रतिबद्धता ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है। हम हर रेल यात्री के लिए एक अनुशासित और निष्पक्ष यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं। इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सोनपुर रेल मंडल के सुमित कुमार जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट