Join Us On WhatsApp

बिहार में आतंकी अलर्ट के बीच छपरा में मिला राहुल गांधी का रहस्यमयी 'पैराशूट', मचा हड़कंप...

उस समय सनसनी फैल गई जब रात के अंधेरे में एक चमकदार वस्तु पैराशूट की तरह आसमान से गिरती देखी गई। पहले तो ग्रामीण भय के कारण उसके पास जाने से हिचकिचाए, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोपा थाना को दी।

Bihar me aatanki alert ke beech Chapra me mila Rahul Gandhi
राहुल गांधी का रहस्यमयी 'पैराशूट'- फोटो : Darsh News

Chhapra : सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब रात के अंधेरे में एक चमकदार वस्तु पैराशूट की तरह आसमान से गिरती देखी गई। पहले तो ग्रामीण भय के कारण उसके पास जाने से हिचकिचाए, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोपा थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सतर्कता बरतते हुए उसको अपने कब्जे में ले लिया। 

इसके बाद दूसरी बैलून कोपा थाना क्षेत्र के ही पियानो गांव के नहर के पास मिली, जब लोगों ने पास जाकर देखा तो वह एक पैराशूट नहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई प्रचार बैलून थी। हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि, वह वस्तु दरअसल एक बैलून था, जिसका उद्देश्य राहुल गांधी के प्रचार-प्रसार से जुड़ा था। संभवतः तेज हवा या तकनीकी कारणों से वह गुब्बारा यहां आकर गिर गया।

इस घटनाक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की। कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि, यह प्रचार बैलून है। हालांकि, स्थानीय लोग इस जवाब से असंतुष्ट दिखे उनका कहना है कि, यह पैराशूट है जिसमें आदमी के उतारने का रस्सी वगैरा है।


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी...https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Bihar-mein-badla-mausam-ka-mizaaj-in-9-zilon-mein-bhari-baarish-ka-alert-jaari-720234

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp