Join Us On WhatsApp

बिहार में SP ने डायल 112 की पूरी टीम को किया सस्पेंड, ग्रामीणों का आरोप- कमीशन नहीं देने पर वाहन से मारी टक्कर..

मधुबनी जिले में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया और पुलिस पर पथराव किया है। इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की

Bihar mein SP ne Dial 112 ki puri team ko kiya suspend, gram

Madhubani : मधुबनी जिले में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया और पुलिस पर पथराव किया है। इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। दरअसल पुलिस की डायल 112 गाड़ी के चपेट में बाइक सवार दो युवक आ गए थे, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि, पुलिस की गाड़ी से टक्कर में 2 की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार सुबह मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव की। हालांकि, दोनों युवक सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार युवकों के पास शराब थी। डायल 112 की गाड़ी दोनों बाइक सवार युवकों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, तभी बाइक और पुलिस गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गई। हालांकि, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मधवापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि,  112 की पुलिस ने जानबूझकर टक्कर मारी है। कमीशन नहीं दिया इसीलिए टक्कर मार दी गई, जबकि पुलिस इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बता रही है।


वहीं मामले को लेकर मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन लिया है और डायल 112 के पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक (ASI) चन्द्रमोहन सिंह और चालक चन्द्रदीप शास्त्री को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया। डायल 112 के पदाधिकारी, ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp