Join Us On WhatsApp

बिहार में गजब का हो रहा खेल : महली की वोटर ID पर CM नीतीश कुमार की तस्वीर, देख हंस पड़े लोग...

Bihar mein gazab ka ho raha khel : Mahli ki voter ID par CM

Madhepura : बिहार के मधेपुरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दें कि, जिले के जयपालपट्टी मोहल्ले में एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी हुई है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार बंद के दिन महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इसे सिस्टम की बड़ी लापरवाही बताया और जांच की मांग भी की है। वहीं, बीएलओ ने इस बारे में किसी को बताने से मना किया था। ऐसा पीड़िता के पति का कहना है।

महली की वोटर आईडी पर सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर


चंदन कुमार ने बताया कि, उनकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड डाक द्वारा आया था। जिसके बाद लिफाफे पर सारी जानकारी सही थी। लेकिन, कार्ड में फोटो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी। जब वे बीएलओ के पास गए, तो उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया। लेकिन, चंदन कुमार का कहना है कि अगर किसी आम आदमी की फोटो गलत छपती, तो इसे तकनीकी गलती मान सकते थे। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छापना कोई छोटी बात नहीं है ये सिस्टम में गड़बड़ है।


कहां प्रिंट होता है वोटर आईडी कार्ड ?


वहीं, इस मामले को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि, वोटर आईडी कार्ड कर्नाटक से बनकर आते हैं। अगर वोटर कार्ड में कोई गलती हुई है, तो उसे सुधारा जा सकता है। महिला को प्रपत्र-8 भरकर एसडीओ ऑफिस में या ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं कुछ दिनों के अंदर ही सुधार हो जाएगा और घर पर नया वोटर कार्ड आ जाएगा। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp