Desk News : बिहार सरकार ने बिहार के युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकारी स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर नई भर्ती होने जा रही है। इसमें कई पद शामिल हैं, जिससे पठन पाठन और स्कूल प्रबंधन दोनों बेहतर होंगे। यह घोषणा उन युवाओं के लिए एक राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, बिहार के स्थायी निवासियों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
बिहार राज्य के विद्यालयों में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती की जाएगी। इससे छात्रों को किताबें पढ़ने और ज्ञान बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है, जिनके पास पुस्तकालय विज्ञान में आवश्यक योग्यताएं हैं।
वहीं, स्कूलों के स्कूल प्रशासनिक काम को बेहतर बनाने के लिए 6421 क्लर्क की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती से स्कूलों में व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधारे होने की उम्मीद है। ये सभी लोग स्कूल के कागजी काम को संभालेंगे।
स्कूलों की सफाई और रखरखाव के लिए 2000 चपरासी की जरूरत होंगी। बता दें कि, लिपिक और परिचारी के 50% पद अनुकंपा के आधार पर और बाकी 50% लिखित परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे। अनुकंपा नियुक्ति जिला मजिस्ट्रेट की समिति करेगी। यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए एक नया उम्मीद लेकर आई है।
खास बात : डोमिसाइल नीति के तहत बिहार के निवासियों को इन नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें, आरक्षण का लाभ से वंचित रखा जाएगा। यह बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद गार साबित होगी।