Join Us On WhatsApp

बिहार में ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम, CM ने 71 नई पुलिस वाहनों को किया रवाना...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से 71 नई पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, डीजीपी एसके सिन्हा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Bihar mein traffic sudhar ki disha mein bada kadam, CM ne 71
CM ने 71 नई पुलिस वाहनों को किया रवाना- फोटो : Darsh News

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से 71 नई पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, डीजीपी एसके सिन्हा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इन वाहनों को बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से भेजा जाएगा। वे नेशनल और स्टेट हाईवे के साथ-साथ प्रमुख शहरी सड़कों पर यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि बिहार की सड़कें सुरक्षित और व्यवस्थित हों। इन नई गाड़ियों के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट और बेहतर होगा।”

ये वाहन विशेष रूप से डीएसपी और ट्रैफिक थानों के लिए आवंटित किए गए हैं, ताकि वे दुर्घटनाओं की रोकथाम और नियमों के पालन पर निगरानी कर सकें। डीजीपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को इसके संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सरकार ने भविष्य में और भी अत्याधुनिक पुलिस वाहन और तकनीकी उपकरण लाने की योजना बनाई है, जिससे ट्रैफिक सिस्टम को और स्मार्ट और प्रभावी बनाया जा सके।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp