Daesh NewsDarshAd

बिहार मंत्री परिषद की बैठक में आज कुल 34एजेंडा पर सहमति बनी है

News Image

 नीतीश सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त ।

34 एजेंडों पर लगी मुहर

 सीतामढ़ी में मां सीता की मंदिर राम मंदिर के डिजाइन में भी बनेगी 

  सरकार ने कई विभागों के लिए पद सृजन की घोषणा की है

 नगर विकास विभाग में एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यायलयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए 663 विभिन्न कोटि के गैर तकनीकी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है इस पर प्रतिवर्ष 35 करोड़ 27 लाख 48 344 खर्च होंगे 

पश्चिम चंपारण के सकता अंचल के तत्कालीन अंचल अधिकारी रमन राय जो वर्तमान में किशनगंज में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी थे उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है 

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई है महाधिवक्ता कार्यालय में 34 स्थाई पद तथा संविदा आधारित 6 पद कल 40 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है दंत चिकित्सकों की स्वीकृत डायनेमिक एसीपी को 1 अप्रैल 2017 के प्रभाव से स्वीकृत किया गया है

 मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डा बन सकता या नहीं इसके अध्ययन कराया जाएगा। इस काम के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India), नई दिल्ली को चुना गया है। इस लिए कुल 2,43,17,676  की राशि दी गई है। 

मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान जो वादे किए गए थे, उनके अनुसार बिहार के 8 जिलों (मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई) में नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों के लिए कुल 526 पदों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 422 पद शिक्षक वर्ग के होंगे (हर कॉलेज में एक प्रिंसिपल यानी प्रधानाचार्य भी शामिल), और 104 पद गैर-शिक्षक (शिक्षकेत्तर) स्टाफ के होंगे।

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के 104 पद एवं राजस्व अधिकारी शाह कानून को भू अर्जन के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है

 राजस्व भूमि सुधार विभाग में 104 पदो पर बहाली की अनुमति दी गई है वही भू- अर्जन विभाग में 81 पदो को दी गई है ।

वही शिक्षा विभाग में 526 पदों की अनुमति दी गई है ।

 सीतामढ़ी जिले में स्थित माँ सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तरह पूरी तरह से विकसित किया जाएगा। इसके लिए उसी डिज़ाइन कंसल्टेंट को चुना गया है। जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया था। 

इसके लिए नोएडा की कंपनी मेसर्स डिजाईन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड (M/s Design Associates INC.) को चुना गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image