Join Us On WhatsApp

बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में 55 एजेंडा पर लगी मुहर

Bihar mntri prishd ki baithk me 55aejenda pr lgi muhr




 नीतीश कैबिनेट  ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित कई घोषणा पर मोहर लगा दी है


 प्रगति यात्रा के 21 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मोहर लगा दी है  


 प्रगति यात्रा के दौरान 2  हजार 960 करोड रुपए की योजनाओं पर स्वीकृति दे दी गई है



नीतीश कैबिनेट ने 


 मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने की योजना पर मोहर लगाई है


 कैबिनेट में सिवान में अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर मोहर लगाई है



 नीतीश कैबिनेट में बिहार के पटना में क्षेत्र के जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना पर मोहर लगा दी है


 रक्सौल हवाई अड्डे की विकास के लिए 207 करोड रुपए की मंजूरी


 दरभंगा हवाई जहाज को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने को लेकर 244 करोड रुपए की मंजूरी


 कला संस्कृति विभाग के अंतर्गत 38 पदों का सृजन पर मंजूरी 


 राजस्व भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडा पर मोहर लगी है


 किसानों को बड़ी राहत मिली है ईख के मूल में ₹10 प्रति कुंतल के दर से बढ़ोतरी की गई है.


 अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है 


 अधिकारियों के लिए 60 ऑफीसर्स फ्लैट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है जिस पर 246 करोड रुपए खर्च आएंगे 


 प्रगति यात्रा का दौरान ऊर्जा विभाग के कई घोषणाओं पर कैबिनेट में मोहर लगा दिया है 


 बिहार पुलिस करने सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक के तरह अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है





 नीतीश सरकार ने कई जिलों में सीसीटीवी लगाए जाने का निर्णय लिया है 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp