Motihari : मोतिहारी के बंजरिया थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने ही थाने के दारोगा राजकुमार राम को गंदी-गंदी गालियां दे रहे है और हाजत में बंद करने की धमकी भी दे रहे है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, दरोगा राजकुमार राम ने अपनी पत्नी की गंभीर बीमारी की इलाज के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था, जिससे थानेदार ने मंजूर नहीं किया। इसके बाद दरोगा राजकुमार डिप्रेशन में चले गए और उनकी तबीयत खराब हो गई। थानेदार ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। अब दरोगा उस रिपोर्ट को थाना के सरीस्ता में ढूंढ रहा था ताकि, वह अपना स्पष्टीकरण दे सके, लेकिन थानेदार ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट