बिहार पुलिस की तारीफ अक्सर सरकार की ओर से सुनने के लिए मिल जाती है. लेकिन, कई बार ऐसा वीडियो सामने आ जाता है, जो व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही वाकया देखने के लिए मिला. दरअसल, इन दिनों बिहार पुलिस की धक्कामार और टोचन वाली गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की ओर से कई तरह के कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. पूरा मामला वैशाली के भगवानपुर थाना से जुड़ा है.गश्ती के लिए निकली गाड़ी बीच रास्ते में खराब
दरअसल, यहां की गश्ती गाड़ी खराब होने के बाद टोचन कर गाड़ी ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, भगवानपुर थाना की पुलिस गाड़ी को एक अन्य वाहन के द्वारा खींच कर ले जाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह वाकया पिछले रविवार का है. जिसका वीडियो अब वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. रविवार की शाम भगवानपुर थाना की गश्ती गाड़ी भ्रमण के लिए क्षेत्र में निकली थी. लेकिन, थाने से कुछ दूर जाने के बाद अड्डा चौक के पास पहुंची ही थी कि गाड़ी खराब हो गई. किसी तरह गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का मारा गया, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार अन्य वाहन की सहायता से पुलिस वैन को खींच कर थाना पहुंचाया गया. इसी दौरान फोन से किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.बिहार पुलिस की व्यवस्था पर उठे सवाल
मालूम हो कि, एसपी द्वारा महीने में एक बार जिले के विभिन्न थानों में संचालित पुलिस वैन को पुलिस केंद्र बुलाकर वाहन परेड कराया जाता है. जिसमें खास कर पुलिस वैन को दुरुस्त रखने और गाड़ी का बेहतर रख-रखाव वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया जाता है. लेकिन, इसके बावजूद कहीं ना कहीं वहां की देखरेख में लापरवाही बरती जाती है जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है और व्यवस्था पर सवाल उठाए जाते हैं. इधर, इस मामले को लेकर भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि, बीते दिन गाड़ी का क्लच प्लेट जल गया था. इसी दौरान गाड़ी खराब हो गई थी. गाड़ी को टोचन करके बनाने के लिए भेजा गया था. यह कोई बड़ा मामला नहीं है. किसी भी गाड़ी में कभी भी खराबी आ सकती है. बता दें कि, ऐसी स्थिती केवल बिहार पुलिस ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग में भी देखने के लिए मिलती है. कई बार एंबुलेंस को धक्का मारते हुए या फिर शव को ठेले पर ले जाते हुए तस्वीरें सामने आ जाती है. जिसके बाद सरकार की खूब फजीहत होती है. ऐसे में बिहार पुलिस को लेकर फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है.