Patna :- चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक के बाद एक फैसला ले रहे हैं और आज कैबिनेट की मीटिंग में 27 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसमें कई प्रस्ताव आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए, जिसमें कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें स्वास्थ्य समेत कई विभागों में नए पदों का सृजन किया गया है.
सभी प्रस्ताव इस प्रकार हैं -