पटना: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की दूसरी बैठक आयोजित होनी है। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में रोजगार और नौकरी के संबंध में बात करते हुए कहा कि आज कैबिनेट की दूसरी बैठक है और उसमें जो भी निर्णय लिए जायेंगे सब प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बता दी जाएगी। हमने जिस दिन ज्वाइन किया था उसी दिन बता दिया था कि बिहार में चलने वाली पिंक बसों में जितनी भी चालक और अन्य स्टाफ होंगे वह महिला ही होंगी।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं को प्राथमिकता दी है और जीविका दीदियों को आमंत्रित किया है। अन्य महिलाएं भी पोर्टल के माध्यम से आवेदन देंगी और जो प्रशिक्षित हैं उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी और जो प्रशिक्षित नहीं हैं उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। हमने जो काम किया है उसका जोड़ा देश में किसी राज्य में नहीं है। हमने एक साथ 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की, 44 हजार महिलाओं को पुलिस में भर्ती किया, महिलाएं दारोगा और सिपाही बनीं साथ ही युवाओं को भी रोजगार दिया गया। हमने दस लाख नौकरी रोजगार का वादा किया था तो दस लाख नौकरी और 40 लाख रोजगार दिया। हमारे काम पर ही बिहार ने हमें फिर से जनादेश दिया है।
यह भी पढ़ें - खनन विभाग नहीं है माफियाओं को बख्शने के मूड में, मंत्री विजय सिन्हा ने कहा दो टूक...
बुलडोजर एक्शन पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की कार्रवाई हो रही है वह हमारा निर्णय नहीं है बल्कि वह कोर्ट का निर्णय है और सरकार उसे सिर्फ क्रियान्वित कर रही है। हमारे राज्य एम् नियम है कि अगर कोई गरीब है, रहने के लिए या घर के लिए भूमि नहीं है तो फिर उसे राज्य के खजाने से एक लाख रूपये जमीन खरीदने के लिए देते हैं। अगर सरकारी जमीन उपलब्ध है तो 5 डिसमिल जमीन देते हैं, घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये देते हैं, शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रूपये देते हैं और मनरेगा के मजदूरों को 90-95 दिनों की मजदूरी देते हैं।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश मॉडल ने बिहार को काफी आगे बढ़ाया है। 2005 से पहले बिहारी कहलाना अपमान था, आज बिहारी कहलाना स्वाभिमान है। हर बिहारी आज अपने बिहार के नेता नीतीश कुमार पर गर्व करता है। उन्होंने जीतन राम मांझी के शराब बंदी पर दिए बयान पर कहा कि उसमें शराब माफिया, बालू माफिया और अन्य माफियाओं को चिह्नित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की बात हमारे डिप्टी सीएम कह रहे हैं। आप उनसे बात कर सकते हैं कि कितने लोगों की सूची बन चुकी है।
यह भी पढ़ें - Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...
मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि पार्टी के नेता नहीं बल्कि बिहार की जनता, युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी चाहती है। जिनके लिए इतनी चाहत है, उन्हें तो आना ही चाहिए और पार्टी की कमान संभालना ही चाहिए। लंबे समय से बात उठ रही है तो अब विलंब करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जानकारी या स्वीकृति को लेकर कहा कि जब इस तरह से जनता चाह रही है तो नीतीश कुमार को खबर तो मिल ही गई होगी और जब जनता चाह रही है तो मुझे नहीं लगता है कि उन्हें कोई दिक्कत होगी।
यह भी पढ़ें - अगर छूट गई फ्लाइट तो ट्रेन में तुरंत होगा इंतजाम, पटना एयरपोर्ट पर पहली बार की गई है वैकल्पिक व्यवस्था...