Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार के श्रम विभाग को ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मिला 5 स्टार रेटिंग, जानें डिटेल..

Bihar's labour department got 5 star rating in the field of

Patna:-बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पटना स्थित विभाग के नियोजन भवन को भारत सरकार ने 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है, इस रेटिंग से विभागीय मंत्री के साथी  अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित हैं.

मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स’

यह रेटिंग “मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स” मानकों के आधार पर दी गई है, जो देश के कंपोजिट क्लाइमेट जोन में ऊर्जा कुशल भवनों को दी जाती है। 1000 केवीए के कम लोड में बेहतर प्रदर्शन करना इस भवन की बड़ी विशेषता है।ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विभाग की सफलता के पीछे न केवल तकनीकी उपाय बल्कि निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की समर्पित भागीदारी रही है। इस उपलक्ष्य में विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने एक विशेष बैठक आयोजित कर सभी कर्मचारियों से ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ कार्यालय तक सीमित न रहकर हर कर्मचारी के व्यक्तिगत जीवन में भी ऊर्जा संरक्षण की आदत को बढ़ावा देने का अवसर है। विभाग आगे भी न सिर्फ नियोजन भवन बल्कि प्रदेश भर में स्थित विभागीय भवन में ऊर्जा संरक्षण को प्राथमिकता देगा। 

संतुलित विकास की दिशा में मजबूत कदम

विभाग ने ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों का प्रयोग, सौर ऊर्जा के उपयोग, जल संरक्षण उपाय और न्यूनतम संसाधनों में अधिकतम आउटपुट की नीति को सफलतापूर्वक लागू किया है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति सजगता और वित्तीय अनुशासन को भी नीतिगत प्राथमिकता दी गई है। यह 5 स्टार रेटिंग न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है बल्कि बिहार सरकार के अन्य विभागों के लिए भी एक प्रेरक उदाहरण है, जो राज्य के सतत और पर्यावरणीय संतुलित विकास की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp