Daesh NewsDarshAd

बिहार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, सीएम नीतीश ने पुराने मंत्रियों का घटाया पावर..

News Image

Patna :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस बंटवारे से पुराने कई मंत्रियों का कद घटा दिया गया है. नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन से 2 विभाग वापस ले लिए हैं।
पहले संतोष सुमन के पास 3 विभाग सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन का जिम्मा था। अब उनके पास सिर्फ लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
डिप्टी CM विजय सिन्हा की भी पावर कम हुई है। उनके पास पहले पथ निर्माण, कला संस्कृति और खनन विभाग की जिम्मेदारी थी। अब उनसे कला संस्कृति और पथ निर्माण विभाग ले लिया गया है। उन्हें खनन और कृषि विभाग का जिम्मा मिला है।
वहीं नितिन नवीन के पास से नगर विकास विभाग का जिम्मा वापस लेकर जीवेश मिश्रा को दिया गया है। नितिन नवीन अब पथ निर्माण विभाग संभालेंगे। संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है। नई अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी BJP कोटे के मंत्रियों के पास निम्न विभाग हैं -

सम्राट चौधरी-वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग
विजय कुमार सिन्हा-कृषि विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग
प्रेम कुमार -सहकारिता विभाग
रेणु देवी-पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग
मंगल पाण्डे-स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
नीरज कुमार सिंह बबलू-लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग
नीतीश मिश्रा-उद्योग विभाग
नितीन नवीन-पथ निर्माण विभाग
जनक राम-अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग
हरि सहनी-पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
कृष्णनन्दन पासवान-गन्ना उद्योग विभाग
केदार गुप्ता -पंचायती राज विभाग
सुरेन्द्र मेहता -खेल विभाग
संतोष सिंह -श्रम संसाधन विभाग
संजय सरावगी-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

डा० सुनील कुमार-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
राजू कुमार सिंह-पर्यटन विभाग
मोतीलाल प्रसाद -कला, संस्कृति एवं युवा
जीवेश मिश्रा-नगर विकास एवं आवास
विजय मंडल -आपदा प्रबंधन
कृष्ण कुमार मंटू -सूचना प्रौद्योगिकी विभाग


संतोष सुमन(हम )-लघु जल संसाधन विभाग
 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image