क्रिकेट : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी हो गई है। लगभग दो साल तक बाहर रहने के बाद BCCI ने ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की सूची में शामिल किया है। दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 खेलने के बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थे। इशान किशन के साथ T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कई खिलाड़ी चुने गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि शुभमन गिल और जितेश शर्मा को बाहर किया गया है।
गीता के श्लोक ने बदला ईशान का माइंडसेट
ईशान किशन ने क्रिकेट से दूर रहने के समय में अपनी मानसिक मजबूती पर काम किया। उनके पिता प्रणय पांडे के मुताबिक, ईशान ने कठिन वक्त में भगवद गीता को अपना मेंटल कोच बना लिया। वह रोज गीता के श्लोक पढ़ते थे और खुद को शांत रखने की कोशिश करते थे। इसका असर अब उनकी बल्लेबाजी में भी दिख रहा है। कहा जा रहा है कि ईशान अब पहले से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं, जल्दबाज़ी में शॉट नहीं लगाते और गैप में रन बनाने पर ध्यान देते हैं।
चोट और संघर्ष से गुजरे ईशान
बीते दो साल ईशान किशन के लिए बेहद कठिन रहे। काउंटी क्रिकेट के दौरान लगी चोट और मोटरसाइकिल एक्सीडेंट ने उनके करियर की दिशा बदल दी। बताया जाता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी लगभग तय थी, लेकिन चोट के कारण यह मौका चला गया। इस दौर में ईशान मानसिक रूप से टूट रहे थे, फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
पुणे की पारी बनी उनके लिए टर्निंग प्वाइंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ पुणे में खेली गई ईशान किशन की पारी से उनका आत्मविश्वास वापस लौटा। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पिता के मुताबिक उन्हें पहले से भरोसा था कि ईशान इस मुकाबले में बड़ा स्कोर करेंगे। यही प्रदर्शन सेलेक्टर्स के लिए रिमाइंडर साबित हुआ और उन्होंने टीम में ईशान को जगह दे दी।
ईशानअब एक जिम्मेदार बल्लेबाज
ईशान किशन अब सिर्फ हिटर खिलाड़ी नहीं रह गए। वह स्ट्राइक रोटेट करने, गैप ढूंढने और स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं। तकनीक और मानसिक मजबूती दोनों में सुधार साफ नजर आ रहा है। ईशान किशन की वापसी ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है। अब सभी की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर हैं, जहां उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़े: रेल दंडाधिकारी न्यायालय की बहाली समेत कई मांगों पर अधिवक्ताओं का हल्ला बोल।