Desk- बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के 16 साल के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में नीलामी में शामिल हुए और उन्हें राजस्थान ने एक करोड़ 10 लाख रुपए बोली लगाकर खरीदा है. इसके बाद वैभव को हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.
बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो दिनी इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega Auction) के दूसरे दिन बिहार के लिए खेलने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया.जब वैभव ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तभी वह सबसे कम उम्र में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसी के बाद से ही फैंस और एक्सपर्टों की नजरें वैभव पर लगी हुई थीं. बहुत ही कम उम्र होने के कारण सभी उनकी ओ उत्सकुता से देख रहे थे. वैभव के लिए दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और रास्थान रॉयल्स के बीच प्रतिस्पर्धा रही,आखिर में राजस्थान ने एक करोड़ 10 लख रुपए देकर इस सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
गौरतलब कि वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए पांच रणजी ट्रॉफी खेल चुके है. वे जूनियर क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं.