Join Us On WhatsApp

नई सरकार में पुनर्जीवित होंगी बिहार की चीनी मिलें? मंत्री ने पदभार ग्रहण करते ही कह दिया...

क्या बंद चीनी मिलें होंगी पुनर्जीवित? जानिए नए गन्ना मंत्री संजय कुमार ने पद संभालते ही क्या कहा। CM नीतीश के विज़न को गति: गन्ना विभाग में नई टीम, नए लक्ष्य। मंत्री संजय कुमार की एंट्री के साथ गन्ना उद्योग में ‘स्पीड और ट्रांसपेरेंसी’ का ऐलान

Bihar's sugar mills will be revived under the new government
नई सरकार में पुनर्जीवित होंगी बिहार की चीनी मिलें? मंत्री ने पदभार ग्रहण करते ही कह दिया...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के गन्ना उद्योग विभाग के नए मंत्री संजय कुमार ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने विभागीय योजनाओं, संचालक प्रक्रियाओं और खासकर बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनरोद्धार को लेकर त्वरित कदम उठाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गन्ना किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग की सभी प्रक्रियाओं को तेज़, पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनाना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य की बंद चीनी मिलों के पुनः संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई जल्द की जाएगी, ताकि इससे किसानों और पूरे गन्ना उद्योग को ठोस लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें        -       HOME भाजपा के पास तो HOUSE होगा किसका? अध्यक्ष पद के लिए ये दो नाम सबसे आगे...

बैठक के दौरान केन कमिश्नर अनिल कुमार झा ने मंत्री को विभाग की प्रमुख योजनाओं बिहार राज्य गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना तथा गन्ना यंत्रीकरण योजना की विस्तृत प्रस्तुति दी। मंत्री संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना किसानों को समय पर ईख मूल्य भुगतान, उत्पादन प्रक्रिया की सुगमता और मिल संचालन की सभी गतिविधियों में गति व जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। विभागीय कार्यों में नवाचार, तकनीकी पारदर्शिता और जमीनी निगरानी को और मजबूत करना अनिवार्य है, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक बिना देरी पहुंचे। नए मंत्री के पदभार ग्रहण के साथ ही गन्ना उद्योग विभाग से तेज़ी और सुधार की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें        -       विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग ने की है ये खास व्यवस्था, ले सकते हैं 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधा का आनंद...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp