Daesh NewsDarshAd

बिहार की गजब है ट्रैफिक पुलिस ! सीट बेल्ट न लगाने पर बाइक सवार का कटा कार वाला चालान !

News Image

मुजफ्फरपुर में टू व्हीलर गाडियों के लिए फोर व्हीलर वाला चालान जरी किया गया है .बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना हो गया.आपको बता दे की वैशाली से मुजफ्फरपुर बाइक से आ रहे एक शख्स पर कार वाला जुर्माना लगाया गया है. गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने की गलती के नाम पर एक हजार रुपए का फाइन लगाया गया .अब आप भी सोच आरहे होंगे की ये कैसी अजीब बात है,भला बाइक सवार को सीट बेल्ट न लगाने का चलान कैसे आ गया होगा ?  बता दे की यह तो सोचे वाली बात है की बाइक पर कोई सीट बेल्ट कैसे लगा सकता है ,पर यह चलान सच में एक बीके सवार के पास आया है.वही इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब फाइन लगने के बाद युवक ने इसकी रसीद की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.

बता दे की वैशाली ट्रैफिक विभाग की ये लापरवाही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.साथ ही उन्हें मजाक का पात्र भी बना दिया है. हालांकि विभाग के कर्मचारी इसे मानवीय भूल बता रहे हैं, लेकिन इस कारनामे से यातायात विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी सवाल उठाई जा रही है.मालूम हो की यह पूरा मामला  मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शेरपुर के रहनेवाले विश्वजीत आनंद से जुड़ा है जब  3 फरवरी का उनका चालान उनके पास आया .जो की उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर का था जब वे वैशाली से मुजफ्फरपुर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी. इसमें विश्वजीत आनंद  की बाइक कि भी जांच हुई इसके बाद जांच अधिकारियों ने जुर्माना लगाते हुए चालान की रसीद हाथों में थमा दिया. रसीद देखते ही विश्वजीत आनंद का दिमाग घूम गया क्योंकि उनपर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था.  विश्वजीत आनंद ने इस मामले में जाकारी देते हुए कहा जुर्माना लगाने के बाद से वह चालान में सुधार के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय दौड़ रहे है.बताते चले की बाइक चालक के लिए यातायात नियम 194B के तहत सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए भी चालान काट दिया गया है. आवेदन के 3 महीने हो जाने के बाद भी अभी तक उनके चालान में सुधार नहीं किया गया है जिस कारण उनका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बन पा रहा है.उन्होंने अधिकारियों से चालान में सुधार करने कि गुहार लगाई है पर अभी उनकी चालन मे सुधर नही हो पाया है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image