Daesh NewsDarshAd

बिहार की निगरानी विभाग ने 10 महीने में की कई बड़ी कार्रवाई,15 करोड़ से ज्यादा किए जब्त..

News Image

Patna - बिहार की निगरानी विभाग ने इस साल 10 महीने में 13  प्राथमिक की दर्ज की है और 15 करोड़ से ज्यादा की राशि जप्त की है.. विभाग के  10 महीने की उपलब्धि की जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी और निगरानी विभाग के एडीजी पंकज दरार ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा भ्रष्ट सरकारी कर्मियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.विभाग ने इस साल दस महीनों मे 13 प्राथमिकी दर्ज की है.घर की तलाशी के दौरान 3 लाख 18 हजार कैश, 5 लाख 88 हजार 321 रूपए मूल्य के ज्वेलरी बरामद किए गए हैं.13 केसो मे जांच के दौरान निगरानी ने 15 करोड़ 75 लाख 54 हजार 287 रूपए की अवैध सम्पति जप्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई है 

 अधिकारी ने बताया कि विभाग ने 21 मामलो मे आरोप पत्र विशेष न्यायालय निगरानी मे समर्पित किया है.पद का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार करने वाले 15 लोक सेवकों को सजा दिलाई गई है.निगरानी का डंडा नियोजित शिक्षकों पर भी चला है.शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के बाद गलत प्रमाण पत्र देने वाले 94 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ 94 कांड दर्ज कराए गए हैं.विशेष निगरानी इकाई ने भी इस साल 6 केस दर्ज किए हैं.

अपनी स्थापना के बाद से अबतक विशेष निगरानी इकाई ने 52 केस दर्ज किए हैं.26 कांडो मे अभियोग पत्र दाखिल किया गया है.अभी तक 12 कांडो मे अचल संपत्ति जप्त की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image