Join Us On WhatsApp

बिहार की महिलाएं अकल में और सीएम नकल में हैं नंबर वन, तेजस्वी ने महिला सशक्तिकरण संवाद में की कई घोषणाएं...

बिहार की महिलाएं अकल में और सीएम नकल में हैं नंबर वन, तेजस्वी ने महिला सशक्तिकरण संवाद में की कई घोषणाएं...

Bihar's women are number one in intelligence and the CM is n
बिहार की महिलाएं अकल में और सीएम नकल में हैं नंबर वन, तेजस्वी ने महिला सशक्तिकरण संवाद में की कई घोष- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजधानी पटना में महिला सशक्तिकरण संवाद किया। संवाद के दौरान तेजस्वी यादव ने महिलाओं से संवाद किया और कई घोषणाएं भी की। तेजस्वी यादव ने महिला सशक्तिकरण संवाद के दौरान घोषणा की कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना तो लागू की ही जाएगी इसके साथ ही मां योजना और बेटी योजना भी लागू की जाएगी। महिला सशक्तिकरण संवाद को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की लगातार कोशिश रहती है कि महिलाएं आगे बढ़ें, उन्हें प्रतिनिधित्व मिले और उन्हें उनका हक़ और अधिकार मिले। तेजस्वी ने कहा कि मां शब्द सुन कर ही सुकून मिलता है सुरक्षा की भावना आती है, लेकिन आपलोगों की तकलीफ को कोई नहीं समझता है। बिहार सबसे गरीब राज्य है, बेरोजगारी है, हर परिवार का सदस्य दूसरे राज्य में जा कर मजदूरी करते हैं और अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। ऐसे में पूरा परिवार चलाने की जिम्मेवारी आप महिलाओं के ऊपर आ जाती है। 

यह भी पढ़ें   -   NDA में क्या सब है ठीक ठाक? मुजफ्फरपुर में मंच पर ही भिड़े जदयू और लोजपा(रा) के नेता...

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बहुत अधिक बढ़ गया है, बगैर घूस दिए बगैर ब्लॉक और थानों में काम नहीं होता है। कई जगहों पर बच्चों के लिए स्कुल नहीं हैं, कई जगहों पर सड़क नहीं है। बिहार में जब हम 17 महीने तक सत्ता में रहे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और उनके हाथों ही हमने नियुक्ति पत्र भी बंटवाया। हमने लगभग एक वर्ष से हर जिलों में महिला संवाद किया तो महिलाओं का कहना था कि आज तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बढाई गई सिर्फ 400 रूपये मिल रहे हैं तो हमने उसे 1500 रूपये करने की घोषणा की। हमारी घोषणा का हमारे चाचा ने नकल किया और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1100 रूपये कर दी। इस दौरान तेजस्वी ने घोषणा की कि हमारी सरकार बनने पर हम मां योजना और बेटी योजना की शुरुआत करेंगे, माई बहिन मान योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर इतनी संख्या में मां बहनें जुटी हैं यह एक संदेश है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिला अक्ल में नंबर वन है और सीएम नकल में नंबर वन हैं। 

यह भी पढ़ें   -   RJD विधायक रीतलाल यादव को लगा बड़ा झटका, मर्डर के एक मामले में बरी किये जाने का आदेश रद्द अब होगी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp